रायपुर : नर्सिंग होम एक्ट में अपंजीकृत चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की अनुमति की मांग को लेकर बिलासपुर से पदयात्रा निकाली थी जो आज रायपुर पहुंच गई है। पदयात्रा कर रहे छग अल्टर्नेटिव सर्व सेवा समिति बिलासपुर के सदस्य चौथे दिन रायपुर पहुचे हैं। ज्ञात हो कि ये चिकित्सको की मांगों को लेकर दिनांक 29 तारीख से पदयात्रा कर रहे हैं।
इसी के तहत मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखना चाहते हैं। स्थानीय चिकित्सको द्वारा स्वागत के बाद अध्यक्ष डॉ नफीस खान ने टवपबमे को बताया कि अभी वे समता कॉलोनी तक पहुँच चुके हैं।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=euOuCt5rkAE&t=6s
बता दें कि डॉ नफीस, खान, डॉ रमेश वैष्णवए डॉ आर के गौरहा आदि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार की अनुमति के मांग को लेकर रैली, धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी की थी पर अभी तक ये चिकित्सक प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार है ।