
रायपुर : बीती रात पचपेड़ी नाका चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की वसूली से परेशान होकर एक ट्रक चालक ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा लिया। गंभीर रूप से घायल चालक को उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उपचार जारी है।पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्णा पटेल ने बताया कि ट्रक चालक मन्नू यादव 25 वर्ष मंगलवार की रात अपनी ट्रक को लेकर टाटीबंध चौक पर पहुंचा तो वहां पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उसे रोक लिया और चालानी कार्रवाई करने लगे। चालक ने विरोध जताया तो ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उससे पैसे की मांग किए।
रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है
पैसे नहीं देने पर ट्रक जब्त कर गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे। जिसके बाद मन्नु यादव किसी तरह से ट्रैफिक के जवानों के चंगुल से निकला और पचपेड़ीनाका के पास पहुंचकर अपनी गाड़ी में से डिजल निकालकर उसे अपनी ही शरीर पर उड़ेल दिया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। रिश्वत नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी किए थे। मामले में पुलिस अफसर का कहना कि जांच के बाद रिश्वत लेने वाले टै्रफिक पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।