रायपुर : ऑटो में बैठे व्यवसायी की जेब से तीन लाख पार
रायपुर : शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चलते वाहन में भी वे लोगों की जेब से रकम उड़ा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण कल दोपहर देखने को मिला, जब तिल्दा से यहां आए एक कारोबारी के पेंट की जेब से किसी अज्ञात आरोपी ने हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 3 लाख रूपए पार कर दिया और प्रार्थी को इसकी भनक तक नहीं लगी। मौदहापारा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी संजय अग्रवाल पिता लक्ष्मी नारायण अग्रवाल 51 वर्ष निवासी नगर पालिका गार्डन के सामने तिल्दा-नेवरा कल कुछ आवश्यक कार्य से रायपुर आया हुआ था। प्रार्थी का तिल्दा में पशु आहार की फैक्ट्री है। यहां वह अपनी कार से आया था और कार को सर्विसिंग में देने के बाद शास्त्री चौक से एक ऑटो में सवार होकर फाफाडीह की ओर आगे बढ़ा।
आरोपी ने हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 3 लाख रूपए पार कर दिया
ऑटो में पूर्व से एक और आदमी बैठा हुआ था। प्रार्थी के बैठने के थोड़ी देर बाद ही ऑटो चालक ने प्रार्थी को सीट खराब होने की बात कही, इसी दौरान ऑटो में दो अज्ञात महिलाएं भी सवार हुई। इस पर प्रार्थी थोड़ा किनाने हो गया। शास्त्री चौक से आगे बढऩे के बाद अचानक ऑटो चालक ने फिर से सीट खराब होने की बात कहते हुए प्रार्थी को पैर मोडक़र बैठने कहा। इस पर प्रार्थी ने अपना एक पैर दूसरे पैर में रख दिया, प्रार्थी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार इस दौरान बाजू में बैठी महिला उसकी ओर दबाव बनाए रखी थी। इधर ऑटो जैसे ही मरही माता चौक के पास पहुंचा कि अचानक ऑटो चालक ने गाड़ी रोक दी और सीट बनवाना है, मैं आगे नहीं जाऊंगा कहकर प्रार्थी को ऑटो से उतार दिया। इसके बाद प्रार्थी सिटी बस में सवार होकर फाफाडीह की ओर रवाना हो गया।
इसी दौरान ऑटो में दो अज्ञात महिलाएं भी सवार हुई
बस में सवार होने के दौरान उसने अपनी पैंट चेक किया तो उसके होश उड़ गए। पैंट की जेब में रखा 3 लाख रूपए पार हो चुका था। प्रार्थी ने तत्काल मेकाहारा के पास उपस्थित पुलिसकर्मी को मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिसकर्मी ने फाफाडीह क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। प्रार्थी तत्काल क्राइम ब्रांच पहुंचा और मामले की शिकायत की। क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल मरहीमाता चौक पहुंचकर पतासाजी की और प्रार्थी से ऑटो चालक का हुलिया आदि पूछा। इसके बाद प्रार्थी को मौदहापारा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराने कहा। प्रार्थी ने मौदहापारा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी तत्काल क्राइम ब्रांच पहुंचा और मामले की शिकायत की
पुलिस ने आशंका जताई है कि पूरे वारदात में अज्ञात महिला और ऑटो चालक की भूमिका पूरी तरह संदेह के दायरे में है। ऑटो चालक द्वारा पीडि़त को पैर मोडक़र बैठने कहना और अज्ञात महिला यात्री द्वारा प्रार्थी के ऊपर दबाव बनाए रखना इस बात को स्पष्ट करता है कि आरोपियों ने पहले ही ताड़ लिया था कि प्रार्थी के पास मोटी रकम है। लिहाजा योजनाबद्ध ढंग से आरोपियों ने प्रार्थी की जेब से एक बड़ी रकम पार कर दी और गायब हो गए। बहरहाल इस घटना से एक बात यह भी स्पष्ट होती है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है कि वे दिन-दहाड़े चलते वाहन से भी लोगों की जेबें साफ कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।