कोरबा: कुंभ यात्रा हादसे में जान गंवाने वाले 10 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता, मंत्री लखनलाल देवांगन ने सौंपा चेक

कोरबा | 20 जुलाई 2025: कोरबा विधानसभा अंतर्गत दर्री के कलमीडुग्गु और प्रगतिनगर के वे 10 परिवार, जिन्होंने फरवरी माह में कुंभ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में अपनों को खो दिया था, अब उन्हें राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को ₹1 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। चेक वितरण कार्यक्रम कोहड़िया, कोरबा स्थित निवास कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां सभी 10 शोक-संतप्त परिवार मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री देवांगन ने कहा, “यह सहायता राशि कोई क्षतिपूर्ति नहीं है, लेकिन यह राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवारों की मदद को प्राथमिकता दी।”
कार्यक्रम में पार्षद राधा महंत और पार्षद मुकुंद सिंह कंवर भी उपस्थित रहे।