
रायपुर : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव आज दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रवाना हो गए हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान श्री सिंहदेव कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। इसके अलावा इलाके के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पटवारियों और व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से भी चर्चा होगी।
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है
जानकारों की माने तो दिल्ली में हाल ही में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के बाद प्रदेश के कांग्रेस नेता और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। बताया जाता है कि आलाकमान ने बस्तर की सीटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि आलाकमान के निर्देशों पर त्वरित अमल करते हुए ही श्री सिंहदेव के लिए दो दिवसीय बस्तर प्रवास का कार्यक्रम तय हुआ है।
आलाकमान ने बस्तर की सीटों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है
इधर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी बातों-बातों में प्रदेश के नेताओं को संकेत दे दिया है कि वे सभी सीटों के लिए एकजुट होकर मेहनत करें। राज्य के विधानसभा चुनाव में बस्तर की 12 सीटें काफी निर्णायक सिद्ध होती है। माना जा रहा है कि इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अभी से बस्तर पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसके पूर्व भी कांग्रेस ने बस्तर में कई कार्यक्रम आयोजित कर बस्तर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की है।