छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री पांच जून से आठ जिलों के तीन दिवसीय तूफानी दौरे पर

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के अगले दौर में इस महीने की पांच से सात तारीख तक आठ जिलों-राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा के विभिन्न क्षेत्रों का तूफानी दौरा करेंगे। डॉ. सिंह इस दौरान आठ स्थानों पर आम सभाओं में और ग्यारह स्थानों पर स्वागत कार्यक्रमों शामिल होंगे। आमसभाओं में उनके हाथों संबंधित जिलों की जनता के लिए अरबों रूपयों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास होगा। इसके अलावा किसानों को धान बोनस और विभिन्न क्षेत्रों के हजारों परिवारों को आबादी पट्टों का भी वितरण किया जाएगा।

डॉ. सिंह विभिन्न क्षेत्रों का तूफानी दौरा करेंगे

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार पांच जून को राजधानी रायपुर से सवेरे 10.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे राजनांदगांव जिले के मानपुर पहुंच कर आम सभा में शामिल होंगे। वे इसके बाद वहां से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर एक बजे बालोद जिले के डौंडी आएंगे और वहां स्वागत सभा में शामिल होंगेे। मुख्यमंत्री वहां से विकास रथ में अपरान्ह 3.50 बजे बालोद जिले की लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा पहुंचेंगे और वहां की स्वागत सभा के बाद विकास रथ में शाम 4.30बजे इसी जिले के ग्राम चिखलकसा, शाम 5 बजे कुसुमकसा और शाम 5.30 बजे गुजरा में आयोजित स्वागत कार्यक्रमों में जनता से मिलकर शाम 6.30 बजे जिला मुख्यालय बालोद आएंगे। डॉ. सिंह बालोद में रोड शो में शामिल होकर शाम 7 बजे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मानपुर पहुंच कर आम सभा में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 6 जून को सवेरे 9.30 बजे से 10 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे और 10 बजे से 11 बजे तक जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात के बाद सवेरे 11 बजे वहां से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे कांकेर जिले के दुर्गकोन्दल आएंगे। डॉ. सिंह वहां आमसभा में शामिल होकर हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर एक बजे धमतरी जिले के विकासखंड मुख्यालय नगरी आएंगे और आमसभा को सम्बोधित करने के बाद वहां से अपरान्ह 3.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4 बजे गरियाबंद जिले के ग्राम कोपरा पहुंचेंगे।

डॉ. सिंह कोपरा की स्वागत सभा के बाद विकास रथ में रवाना होकर गरियाबंद जिले में ही शाम 4.40 बजे पाण्डुका और शाम 5.10 बजे मालगांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रमों में जनता से मिलेंगे और शाम 5.30 बजे जिला मुख्यालय गरियाबंद आकर विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गरियाबंद में करेंगे। वे अगले दिन 7 जून को सवेरे 9.30 बजे गरियाबंद में पत्रकार वार्ता के बाद 10 बजे जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री वहां से सवेरे 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय सारंगढ़ पहुंचेंगे और वहां की आमसभा में शामिल होने के बाद हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 1.15 बजे दुर्ग जिले के तहसील मुख्यालय धमधा आएंगे। डॉ. सिंह धमधा की आमसभा में शामिल होंगे और वहां से विकास रथ में अपरान्ह 3.45 बजे बेमेतरा जिले के ग्राम देवकर आएंगे और स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री देवकर से बेमेतरा जिले में ही शाम 4.15 बजे ग्राम कोदवा के स्वागत कार्यक्रम और शाम 4.45 बजे देवरबीजा की स्वागत सभा में शामिल होने के बाद शाम 5.40 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा पहुंचेंगे। डॉ. सिंह वहां रोड-शो के बाद शाम 6.30 बजे आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button