रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में आज अमरेश मिश्रा ने अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने पहुंचे श्री मिश्रा ने सबसे पहले एसपी संजीव शुक्ला से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात समस्या सबसे बड़ी चुनौती है, इसका मिल-जुलकर हल निकाला जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज सुबह से ही सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अमरेश मिश्रा ने आज दोपहर 12.30 बजे अपना पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले संजीव शुक्ला का आशीर्वाद लिया श्री शुक्ला ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और चार्ज सौंपा। श्री मिश्रा ने कहा कि एसपी श्री शुक्ला उनके बड़े भाई जैसे हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहा है। नए पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने शहर की यातायात समस्या को सबसे बड़ी चुनौती मानते हुए कहा कि इस पर मिलकर काम किया जाएगा और निश्चित रूप से कोई न कोई हल निकाला जाएगा। सबीआई और केन्द्रीय मंत्री के पीए के रूप में जाने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों से रायपुर एसपी का पदभार ग्रहण किया है। इधर पदोन्नत होकर एसएसपी बने श्री शुक्ला ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि मेरी टीम रही। सभी एडिशनल एसपी और सीएसपी के साथ ही थाना प्रभारियों से मिलकर हर चुनौतियों का सामना किया और अधिकांश मामलों में सफलता पाई। उन्होंने कहा कि शहर के नए एसपी अमरेश मिश्रा काफी अनुभवी अफसर हैं।
Please comment