रायपुर : कालीबाड़ी के पास पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट कर उसके वाहन में तोडफ़ोड़ किया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय नंद पिता इलियट नंद 35 वर्ष अवीवा ग्रीन सिटी डुण्डा का रहने वाला है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी अपनी पजेरो वाहन से कहीं जा रहा था तभी कालीबाड़ी रोड के पास संतोषीनगर निवासी आरोपी इजराईल खान अपने तीन दोस्त के साथ इंडिका कार से आया और प्रार्थी का रास्ता रोककर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया और उसके पजेरो वाहन में तोडफ़ोड़ किया। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341,294,506,323,427,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
2) रायपुर : सूने मकान से नगदी सहित जेवर पार
रायपुर : रावतपुरा कालोनी स्थित सूने मकान के रोशनदान से प्रवेश कर अज्ञात चोर ने नगदी 20 हजार सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आजीम रजा नकवी पिता स्व.काजीम रजा नकवी 30 वर्ष रावतपुरा कालोनी टिकरापारा का रहने वाला है।
20 हजार सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया
बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी घर में ताला लगाकर कहीं गया था और शाम को वापस लौटा तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। अज्ञात चोर ने प्रार्थी के घर के रोशनदान से अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने का कंगन, चांदी का चैन, अंगुठी, हाथ घड़ी व नगदी 20 हजार रूपए पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 45 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
3)रायपुर : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक को पीटा
रायपुर : बढ़ईपारा कर्मा चौक के पास दो युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमित देवांगन पिता बसंत देवांगन 25 वर्ष ब्राम्हणपारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी बढ़ईपारा चौक के पास खड़ा था
युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया
तभी आरोपी पिंटू उर्फ मोटा अपने दोस्त गोपी निषाद के साथ प्रार्थी के पास आया और शराब पीने के लिए पैसा मांगा। प्रार्थी द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर किसी चीज से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,327,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
4) रायपुर : नवजात शिशु का शव मिला
रायपुर : आरएसडी उरकुरा रोड पर एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब पौने 8 बजे खमतराई पुलिस को सूचना मिली की आरएसडी उरकुरा रोड में एक नवजात शिशु का शव फेंका गया है। सूचना पर मौके में पहुुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 के तहत अपराध दर्ज किया है।