मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्र-छात्राओं से ‘परीक्षा पे चर्चा‘ की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पास में छत्तीसगढ़ के सुकमा की छात्रा उमेश्वरी को बैठाया। साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स भी दिए।
पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ विधायक अनुज शर्मा और विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल भी नज़र आये।
प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘परीक्षा पे चर्चा‘ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स दिए। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को आपकी चिंता है क्योंकि आप देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था और नीति में बदलाव की भी हम तैयारी कर रहे हैं। स्कूली परीक्षाओं में सफलता के बाद जीवन की पाठशाला की परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं