रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अंतरिम बजट पर दी प्रतिक्रिया
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अमृतकाल के फाउंडेशन को रखने का काम किया है। आने वाले दो दशकों में हम किस रणनीति के तहत आगे बढ़ेंगे, इसका रोड मैप जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में तय होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र है, उसकी नींव रखने का काम यह बजट करेगा। भारत में इनोवेशन कल्चर को नॉलेज का हब बनाया जा रहा है। कांग्रेस की बजट पर दी हुई प्रतिक्रिया पर वित्त मंत्री ने कहा ना कांग्रेस समझ सकती है और ना ही समझना चाहती है, ना ही आपको बताना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट नीति रही है कि लूटो और लूटवाओ।
पीएम मोदी ने भी स्पष्ट कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कहा है कि एक श्वेत पत्र लाया जाएगा, और इस श्वेत पत्र को लाने से कांग्रेस पूरी तरह एक्सपोज होगी। इस श्वेत पत्र में उसका पूरी तरह खुलासा होगा।