गृह मंत्री विजय शर्मा अपने पुराने दिन को याद करते हुए उस चाय के ठेले पर पहुंचे जहां वह मंत्री बनने से पहले आया करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने उस चाय के ठेले पर खुद भी चाय पी और वहां पर मौजूद लोगों को भी चाय पिलायी।
जब गृह मंत्री ने चाय वाले से चाय का पैसा पूछा तो चाय वाले ने पैसे लेने से मना किया। चाय वाले के मना करने के बावजूद भी गृह मंत्री विजय शर्मा ने चाय का पेमेंट स्वयं से किया।