
रायपुर : केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी भुगतान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को 190 करोड़ रूपए का आवंटन जारी कर दिया है। राज्य सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में बताया कि महात्मा गांधी मनरेगा के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में 152 करोड़ 58 लाख रूपए की मजदूरी का भुगतान आवंटन नहीं होने के कारण शेष रह गया था।
राज्य शासन द्वारा केन्द्र से आवंटन की मांग की गई थी, जिसे स्वीकार करते हुए केन्द्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रदेश को 190 करोड़ रूपए का आवंटन दे दिया है। राज्य शासन ने अपने अधिकारियों को यह राशि एफटीओ (फण्ड ट्रांसफर ऑर्डर) के माध्यम से दो दिन के भीतर सभी मजदूरों के बैंक खातों में जमा करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मनरेगा के मजदूर अपनी बैंक शाखा में जाकर मजदूरी का भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।