आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 1 और जोन क्रमांक 3 कार्यालय पहुंचकर जोन 1 जोन अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जोन 3 जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू, एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, पार्षद कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन, दिलेश्वरी अन्नूराम साहू, टेसू नन्दकिशोर साहू, विश्वन्दीनी पाण्डेय, सर्वश्री नारद कौशल, अमितेश भारद्वाज, कामरान अंसारी, पुरुषोत्तम बेहरा, चंद्रपाल धनगर गुड्डू , जोन 1 जोन कमिश्नर एन. आर. चंद्राकर , जोन 3 जोन कमिश्नर विमल शर्मा , कार्यपालन अभियन्ता गजराम कँवर , राकेश अवधिया सहित जोन 1 एवं जोन 3 के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर जोन क्रमांक 1 एवं 3 के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। महापौर ने जोन क्रमांक 1 एवं 3 के सभी पार्षदों से विकास कार्यो एवं जनसमस्याओं पर सुझाव मांगे । महापौर एजाज ढेबर ने जोन 1 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता विद्युत कमलेश वर्मा को जोन क्रमांक 1 के तहत सभी वार्डों में पार्षदगणों के सुझावों पर सड़क बत्ती व्यवस्था सुधारना एवं स्ट्रीट लाईट के नवीन सेट तत्काल उपलब्ध करवाने का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.महापौर ने वार्डों में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कब्जोँ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने वार्डों में सफाई व्यवस्था सुधारने एवं शहर की स्वच्छता रैकिंग और बेहतर बनाने की दृष्टि से कार्य करने और वार्डों में पार्षदगणों के सुझावों के अनुरूप ठेका सफाई कामगारों की संख्या व्यवहारिक आवश्यकतानुसार बढ़ाने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने रायपुर नगर पालिक निगम के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दिये गये लक्ष्य अनुसार समस्त वार्डों में शत -प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने जोन 3 के तहत गुरू गोविन्द सिंह वार्ड के मयूर क्लब के पास के क्षेत्र में अमृत मिशन के वाल्व लगाने सहित पाईप लाईन से सम्बंधित अन्य शेष कार्यों को 15 मार्च 2024 के पूर्व पूर्ण करके सुगम जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश कार्यपालन अभियन्ता अंशुल शर्मा को दिये हैँ. महापौर ने शहर में भविष्य की कार्य विकास योजनाओं पर पार्षदों एवं सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की है एवं उनके सुझाव मांगे हैं. नगर हित में वार्ड पार्षदों के सुझाव पर वार्डों में गर्मी के पूर्व जलसंकट की समस्या को दूर करवाने अमृत मिशन की टीम के साथ शीघ्र सभी वार्डों का संयुक्त सर्वे करवाकर यथासम्भव निदान करवाना सुनिश्चित करने कहा है.
महापौर एजाज ढेबर ने बैठक में जोन 1 एवं जोन 3 के पार्षदों से प्राप्त सभी जनहितकारी सुझावों, जनसमस्याओं के त्वरित निदान की दृष्टि से यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित जोन 1 एवं जोन 3 के जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिये हैँ
Please comment