राजस्थान विस उपचुनाव: भाजपा की स्टार कैंपेनर की लिस्ट में किस नंबर पर पहुंचीं वसुंधरा राजे सिंधिया ?
वसुंधरा राजे सिंधिया से ऊपर गुलाबचंद कटारिया का नाम
राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव होने जा रहे हैं । इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है. भाजपा ने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किये जाने के बाद, अब पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी. हालांकि इस स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के सभी खेमों के नेताओं को जगह दी गई है. लेकिन इस लिस्ट ने राजस्थान में सियासी खींचतान को जरूर हवा दी है.
ये खबर भी पढ़ें – राजस्थान में लगेगा लॉकडाउन ?
बीजेपी के इन स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, सांसद और विधायकों को शामिल किया गया है. पार्टी की ओर से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को सौंपी गई सूची में 30 स्टार प्रचारक शामिल किए गए हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी इस सूची में जगह दी गई है. 30 स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन का नाम है. फिर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को रखा गया है. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है.
पार्टी की एकजुटता का संदेश पर दूरी दिखी
हाल ही में पार्टी प्रत्याशियों की ओर से किये गये नामांकन दाखिल किए गए थे । इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तीनों स्थानों पर अनुपस्थिति रहीं, जिससे ये चर्चा का विषय बना रहा । वहीं इन तीनों स्थानों पर इस मौके पर लगाये गये पोस्टर बैनर में भी राजे नदारद रहीं.
अब लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में वसुंधरा राजे सिंधिया को शामिल करने के बाद माना जा रहा है कि इससे पार्टी के आला नेताओं ने पार्टी में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है । लेकिन वे इसमें कामयाब हो पाएंगे या नहीं, इसे समझने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा ।