
रायपुर।सेक्स सीडी स्कैंडल में गिरफ्तार दिल्ली के पत्रकार विनोद वर्मा को लिखने-पढ़ने के लिए जेल में पेन और कागज दिया जाएगा। उनका एक्सपर्ट डॉक्टर से स्लिप डिस्क का इलाज कराया जाएगा। शुक्रवार को रायपुर कोर्ट ने जेल प्रबंधन को इसका आदेश दिया है।
– गौरतलब है, जिला जज (डीजे) ने बुधवार को वर्मा की जमानत अर्जी खारिज की थी। वर्मा के वकीलों ने बताया कि इस आदेश की कॉपी मिल गई है। इस आधार पर अगले हफ्ते हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई जाएगी।
– पत्रकार विनोद वर्मा ने जेल में दाखिल होते समय प्रबंधन से पेन और डायरी मांगी थी, लेकिन जेल प्रबंधन ने असमर्थता जता दी। इसके बाद वर्मा के वकीलों ने डायरी और पेन के लिए कोर्ट में गुरुवार को अर्जी लगाई और कहा कि पत्रकार होने के नाते लिखना-पढ़ना उनका पेशा है, जिसे जारी रखना चाहते हैं। इसलिए पेन और कागज उपलब्ध कराया जाए।
– कोर्ट ने शुक्रवार को फैसले में जेल प्रबंधन को आदेश दिया है कि वर्मा को कागज और पेन उपलब्ध कराया जाए। यही नहीं, कोर्ट ने जेल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि वर्मा की स्लिप डिस्क बीमारी के इलाज की भी व्यवस्था की जाए।
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।