छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंराजनांदगांव

 राजनांदगांव : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कांकेर, की सीमा से सटे से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जंगल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गश्त कर रहे जवानों ने नक्सली कैंप पर अचानक धावा बोलकर नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने व मारे की जाने की संभावना जताई जा रही है वहीं मौके से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार व नक्सलियों का सामान बरामद किया है।

ये खबर भई पढ़ें – राजनांदगांव : नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल

फिलहाल इस मुठभेड़ के बाद इलाके सर्चिंग जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव, कांकेर और गढ़चिरौली जिले के सीमा पर स्थित ग्राम कोहकाटोला की पहाड़ी में सुबह-सुबह अचानक नक्सलियों के कैंप पर हमला कर दिया। जिसकी वजह नक्सलियों को संभालने का मौका नहीं मिला पाया। बावजूद इसके नक्सली कुछ देर तक जवानों की फायरिंग का जवाब देते रहे।

WhatsApp Image 2019 06 28 at 6.00.32 PM

इस संयुक्त कार्रवाई में जवानों ने मौके से 01 नग 303 रायफ ल, 02 नग भरमार, 01 नग एयरगन, वायरलेस सेट, 03 टेन्ट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं। बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल और मृतकों की संभावना है। हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इंकार किया है लेकिन जल्द ही उनका अधिकृत बयान सामने आएगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button