राजनांदगांव : आईपीएल क्रिकेट सटटा खेलाते राजनांदगांव के 3 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव : आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही जिले में सटोरिये सक्रिय हो गये थे अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक अग्रवाल के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर जिला क्राईम ब्रांच की टीम लगातार सूचना एकत्रित कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु काम कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि मुंबई इडियन्स एवं रायल चैलेन्जर्स बैंगलेरू के मध्य खेले जा रहे क्रिकेट मैच में राकेश उमरे दीपक बन्ना एंव जय रूचंदानी द्वारा नगर स्थित कुलदीप सिंह सेवाते के खाली पड़े मकान को किराये में लेकर उक्त आनलाईन रेटिंग प्राप्त कर तथा लैपटाप के मध्य से लाईव मैच देखते हुये
क्राईम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था
मोबाइल से लोगों से संपर्क कर मैच के दौरान रन स्कोर पर रूपये का दाव लगाकर सटटा पटटा कर सटटा खेला रहा है कि सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस चौकी चिखली के तरीके से गौरी नगर स्थित कुलदीप सिंह सेवाते का मकान जिसमें आरोपी रह रहे थे रेड कार्यवाही कर पकडऩे में सफल हुये। आरोपी के नाम राकेश पिता स्व. चेलाराम उमरे उम्र 33 वर्ष निवासी खैखडिय़ा पारा । दीपक बन्ना पिता स्व. वासुदेव बन्ना उम्र 36 वर्ष कमला कालेज रोड वार्ड न. 39 राजनांदगांव एवं जय रूचंदानी पिता अर्जुनदास रूचंदानी उम्र 30 वर्ष निवासी लालबाग से गिर$फतार कर आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाईलकैल्क्युलेटर वाई फाई डोंगल लाखों रूपये की सटटा पटटी डाट पेन सहित नगदी 1 लाख 13 हजार 45 रू जप्त किया गया।