राजनाथ सिंह के गणित सवाल ने LBSNAA में बढ़ाई हलचल, 600 IAS प्रशिक्षुओं के बीच छाया उत्साह

मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में आयोजित पूर्णाहुति समारोह उस समय रोचक माहौल में बदल गया, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान प्रशिक्षु IAS अधिकारियों से अचानक एक गणित का सवाल पूछ लिया। सभागार में मौजूद 600 से अधिक प्रशिक्षु पहले तो मुस्कुराए, फिर पलभर में गंभीर हो गए।
राजनाथ सिंह ने सहज अंदाज में पूछा—
एक व्यक्ति ने अपने पैसों का आधा A को, एक-तिहाई B को और बचे 100 रुपये C को दे दिए। बताओ, कुल पैसा कितना था?
पहला जवाब आया— 3000, लेकिन वह गलत निकला। मंत्री मुस्कुराए, माहौल हल्का हुआ और सभागार में हंसी गूंज उठी।
करीब 49 सेकंड बाद किसी ने उत्तर दिया— 600। मंत्री ने तुरंत उसे बुलाया और पूरा समाधान सरल शब्दों में समझाया।
उन्होंने दिखाया कि शेष 100 रुपये असल में कुल रकम का छठा हिस्सा है। यानी कुल रकम 600 रुपये थी। जवाब सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट पूरे हॉल में भर गई।
राजनाथ सिंह ने इस गणितीय पहेली के साथ जीवन की सीख भी जोड़ दी—
“गणित में मान लेने से रास्ता निकल आता है, वैसे ही जीवन में भी विश्वास कठिनाइयों को हल कर देता है।”
पूर्व में भौतिकी के व्याख्याता रह चुके राजनाथ सिंह ने अपने शिक्षण अनुभव से यह संदेश प्रशिक्षुओं को देते हुए समारोह को और यादगार बना दिया।




