विधायक जुनेजा के ‘दवाइयों के लंगर’ पहुँचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
रायपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता एवम राज्यसभा सांसद विवेक तनखा छत्तीसगढ़ प्रवास पर है, विवेक तनखा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी है और मध्यप्रदेश के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरल में से एक है।
छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सांसद ने उत्तर विधायक एवम हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा जी के द्वारा संचालित प्रसिद्ध दवाइयों के लंगर देखने के उत्साहित थे उन्होंने देखने की इच्छा जताई और विधायक के दवाइयों का लँगर पहुँच गए उन्होंने कहा कि पूरे देश मे ऐसा सराहनीय कार्य कहि नही देखा और देश में बैठे राजनयिक सांसद एवम विधायको को भी ऐसा कॉन्सेप्ट अपने अपने क्षेत्र में लाना चाहिए ताकि निशक्तजन एवम गरीबी रेखा से निचे आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कोआर्थिक रूप से सबल मिलेगी उन्होंने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र को भी देखा और अति प्रभावित हुए उन्होंने विधायक जी को नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं और जन्मदिन के लिए भी बधाई दिया इस अवसर पर एल्डरमेन सुनिलभुवल, पार्षद सुरेश चननेवार, पार्षद अमितेष भारतद्वज, संदीप दुबे, दिलीप चौहान, अरुण ठाकुर, सब्बीर खान, चंद्रप्रकाश साहू, गौतम यादव, महेंद्र, खेमू यादव की गरिमामयी उपस्थित थी।