चेन्नई में रणबीर कपूर ने लिया साउथ इंडियन फूड का मजा
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रम्हास्त्र को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में इन दिनों बिजी हैं। प्रमोशन के सिलसिले में रणबीर चेन्नई पहुंचे। यहां वे एसएस राजमौली और साउथ स्टार नागार्जुन के साथ साउथ इंडियन फूड का मजा लेते दिखे। रणबीर की चेन्नई ट्रिप के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वहीं एक वीडियो में वे पैपराजी को आंख मारते और प्यारी सी स्माइल पास करते नजर आ रहे हैं। रणबीर ने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते दिनों आलिया के बढ़े वजन को लेकर किए गए कमेंट पर माफी भी मांगी। दरअसल रणबीर ने बीते दिनों एक शो के दौरान आलिया की बॉडी शेमिंग को लेकर टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद आलिया के फैंस लगातार रणबीर को ट्रोल कर रहे थे। इस पर रणबीर ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वो सिर्फ एक मजाक था। रणबीर ने आलिया के बढ़े वजन पर कहा था कि कोई फैल रहा है। जिस पर फैंस ने रणबीर को ट्रोल कर दिया था। भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में रणबीर आलिया, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मोनी रॉय नजर आने वाली हैं।