कियारा का मेकअप कर रहे आर्टिस्ट को शाहिद ने फटकारा

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी की फैंस ने फिल्म कबीर सिंह में काफी पसंद किया था। हाल ही में दोनों की कैमिस्ट्री एक बार फिर कॉफी विद करण शो में देखने को मिली। शो में शाहिद और कियारा ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की ढेर सारी बातें की। हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। दरअसल वायरल वीडियो में कियारा दो मेकअप आर्टिस्ट से टचअप करा रही हैं, इसी दौरान शाहिद कपूर आते हैं और मेकअप आर्टिस्ट पर भड़क जाते हैं। शाहिद को गुस्से में देखकर कियारा हैरान रहा जाती हैं, जबकि दोनों मेकअप आर्टिस्ट डर कर चले जाते हैं। बाद में शाहिद कियारा को बताते हैं कि वे सिर्फ मजाक कर रहे थे, जिसके बाद दोनों जमकर हंसने लगते हैं। सोशल मीडिया में ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। फैंस इसे देखकर कबीर सिंह के प्रीति और कबीर को याद कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि फिल्म कबीर सिंह के कबीर और प्रीति की याद आ गई, तो वहीं दूसरे ने लिखा कि कबीर प्रीति के लिए काफी पजेसिब है। यूजर वीडियो पर हंसी वाली इमोजी भी कमेंट कर रहे हैं।