बॉलिवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों करन जौहर के बैनर में बन रही फिल्म ब्रम्हास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। एक ब्रैंड प्रमोशन के इवेंट में पहुंचे रणबीर ने कहा कि वह इन दिनों डायट पर हैं। डायट की वजह से उनका रोटी और चावल खाना बंद हो गया है। ऐसे में वह जो भी खाते हैं उन्हें सब सूखा-सूखा सा लगता है। रणबीर ने इस मौके पर अपने और कपूर खानदान के खाने से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की।
रणबीर बताते हैं, इन दिनों मैं धर्मा प्रॉडक्शन की फिल्म ब्रम्हास्त्र में काम कर रहा हूं, इसलिए आजकल मैं मुश्किल डायट पर हूं। ऐसे में जब मैं कार्बोहाइड्रैट्स नहीं खा पाता हूं, मतलब चावल और रोटी नहीं खाता हूं तब मुझे खाना सूखा-सूखा लगता है।
खाने के मामले में कपूर खानदान की फेवरेट डिश के बारे में रणबीर बताते हैं, जब हमारा पूरा कपूर खानदान एक साथ मिलता है तो दो चीजें खाने में जरूर होती हैं। पहली चीज बैंगन का भर्ता और दूसरी चीज जंगली मटन। यह जो जंगली मटन होता है… उसे सिर्फ घी और लाल मिर्च में पकाया जाता है। यह खाने की दो चीजें पूरे कपूर खानदान को खूब पसंद है।
मुंबई के स्ट्रीट फूड के बारे में रणबीर कहते हैं, जब मैं कोई डायट नहीं कर रहा होता हूं, तब मैं मुंबई की सडक़ों का फूड खाना पसंद करता हूं। मैं मुंबई में पला-बढ़ा हूं तो मुझे बांद्रा का डोसा, पालीहिल की पानीपूरी, जुहू का अंडा पाव, चाइनीज खाना और एच आर कॉलेज के सामने मिलने वाला चीज सैनविच बहुत पसंद है। मेरे लिए मुंबई स्ट्रीट फूड से बेहतर कोई खाना नहीं है।
रणबीर के साथ ब्रम्हास्त्र में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में तैयार हो रही संजय दत्त की बायॉपिक में भी नजर आएंगे।
Back to top button