गरियाबंद : कृषक ऋण माफी तिहार आज से

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन सहकारी समिति, शाखा एवं जिला स्तर पर किया जायेगा। सहकारी समिति स्तर पर 23 से 30 जुलाई तक, शाखा स्तर पर 2 अगस्त से 9 अगस्त तक एवं जिला स्तर पर 10 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा। कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिला सहकारी बैंक एवं संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक समिति मुख्यालय में 23 जुलाई से 30 जुलाई तक ऋण माफी तिहार मनाया जायेगा। जिसमें 10 से 30 ग्राम पंचायत के सभी कृषक सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, संचालक मंडल के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी समिति प्रबंधक को दी गई है। कार्यक्रम में ऋण माफी की जानकारी तथा इस वर्ष खाद, बीज एवं नगद राशि के रूप में दिये गये ऋण का वाचन किया जायेगा, साथ ही समिति के द्वारा बनाये गये नये सदस्य, के.सी.सी कार्ड एवं फसल बीमा के संबंध में जानकारी दी जायेगी।
इसके अलावा कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, विभाग द्वारा किसानों को प्रदर्शनी लगाकर परामर्श दिया जायेगा। साथ ही नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी से संबंधित गतिविधियों की प्रस्तुतिकरण दी जायेगी। राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, बंटवारा की कार्यवाही भी की जायेगी तथा जन चैपाल का आयोजन भी किया जायेगा। महिला जागृति शिविर, कृषक सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर धान खरीदी केन्द्रों में वृक्षारोपण का कार्य प्रस्तावित है।
शाखा स्तर पर 2 अगस्त से 9 अगस्त तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं अऋणी कृषक शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम 10 अगस्त से कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कृषि एवं विकास मॉडल पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार शाखा स्तर पर गरियाबंद में 2 अगस्त, फिंगेश्वर 3 अगस्त, राजिम 4 अगस्त, कोपरा 5 अगस्त, छुरा 6 अगस्त, मैनपुर 7 अगस्त, देवभोग 8 अगस्त एवं खड़मा में 9 अगस्त को कार्यक्रम किया जायेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=INXAK6klICg&t=1s