Uncategorized
रणजीत मर्डर केस: डेरामुखी गुरमीत राम रहीम समेत पांच दोषियों की सजा पर फैसला आज, पंचकूला में धारा-144 लागू

दिल्ली। रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में 19 साल बाद सोमवार को पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह समेत पांचों आरोपियों को सजा सुना सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर डीसीपी ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है। किसी भी तरह के तेजधार हथियार को लेकर चलने पर भी प्रतिबंध है। शहर में कुल 17 नाके लगेंगे और 700 जवान तैनात होंगे। सीबीआई कोर्ट परिसर और चारों प्रवेशद्वार पर आईटीबीपी की चार टुकड़ियां तैनात होंगी।