बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे में राशिद खान ने रचा इतिहास

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया मुकाबला खास बन गया जब अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (200 विकेट) पूरा किया, जो किसी अफगान गेंदबाज ने पहले कभी नहीं किया।
मैच की शुरुआत में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 221 रन बनाए और अपनी पारी खत्म कर दी। इसके बाद राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 38 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। उनकी इकॉनमी रेट 3.80 रही, जो अफगानिस्तान के गेंदबाजों में सबसे बेहतर था।
राशिद खान के 200 विकेट पूरे करने की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व की बात है और वे आगे भी देश के लिए खेलते रहना चाहते हैं।
अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी तीन विकेट लेकर टीम की मदद की। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 60 रन की पारी खेली और तौहीद हृदय ने 56 रन बनाए।
अफगानिस्तान के शीर्ष वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज:
राशिद खान – 202 विकेट
मोहम्मद नबी – 176 विकेट
दौलत जादरान – 115 विकेट
मुजीब उर रहमान – 101 विकेट
गुलबदीन नायब – 74 विकेट