अमेठी : कांग्रेस एमएलसी और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई नोकझोंक
अमेठी , उत्तर प्रदेश के सलोन में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान सलोन में राहुल गांधी के काफिले का विरोध देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस के साथ भी जमकर बहस की।
सलोन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी का विरोध करने के लिए लोग सडक़ के किनारे खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप भी किया। बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी ने कहा, हम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया था।
कांग्रेस एमएलसी और पुलिस के बीच झड़प
नारेबाजी कर रहे लोगों से कांग्रेसी कार्यकर्ता भिड़ गए। इस विवाद के दौरान पुलिस ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। यही नहीं कांग्रेस से अमेठी एमएलसी दीपक सिंह और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई।
बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल का पहला दौरा
बता दें कि यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटे राहुल गांधी जब बतौर पार्टी अध्यक्ष पहली बार पहुंचे हैं। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। अमेठी जाते हुए राहुल रायबरेली में रुके और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।