Crimeछत्तीसगढ़रायपुर

एक ही जगह पर पढ़ें क्राइम की सारी खबरें ?

1) रायपुर : देशी रिवाल्वर के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर : मुखबीर की सूचना पर कल रात गोलबाजार थाना पुलिस ने मोतीबाग चौक के निकट से एक युवक को देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात मुखबीर से सूचना मिली कि एक युवक देशी रिवाल्वर लेकर घूम रहा है।

सूचना के बाद पुलिस ने मोतीबाग चौक के पास स्थित गुप्ता काम्पलेक्स के पास घेराबंदी कर आरोपी युवक अजय सोनी उर्फ छोटू पिता रंजीत सोनी 20 वर्ष निवासी साहूपारा कुशालपुर को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर बरामद किया गया तथा आरोपी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

2 ) रायपुर : मरीन ड्राईव से एक्टिवा पार

रायपुर : मरीन ड्राईव घूमने आए एक युवक की एक्टिवा वाहन अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी गिरवर दास मानिकपुरी पिता कंगालदास मानिकपुरी 27 वर्ष निवासी ग्राम संकरी मंदिरहसौद कल तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव आया हुआ था।

उसने अपनी होण्डा एक्टीवा क्रमांक सीजी 04-केई-4876 कीमती करीब 10, 000 पार्किंग में खड़ी किए हुए था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

3 ) रायपुर : गाली-गलौच से मना करने पर युवक ने होटल संचालक को पीटा

रायपुर : होटल के सामने खड़े होकर गाली-गलौच कर रहे युवक को मना करना हो़टल संचालक को महंगा पड़ गया। आवेश में आकर आरोपी ने उल्टे प्रार्थी की जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पंडरी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया श्रीमति विमला साहू पति बैजू साहू 45 वर्ष निवासी कुष्ठ बस्ती पण्डरी ने शिकायत दर्ज कराया कि कल शाम 6.30 बजे मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी युवक अजय धु्रव प्रार्थीया के होटल के सामने खड़े होकर गाली-गलौच कर रहा था।

इस पर प्रार्थीया और उसके पति ने गाली-गलौच से मना किया तो आरोपी तैश में आ गया और उल्टे प्रार्थीया के पति के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

4 ) रायपुर : महिला से मारपीट, जुर्म दर्ज

रायपुर : जनता कालोनी गुढिय़ारी में कल मामूली विवाद पर एक युवक ने एक महिला की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थीया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया श्रीमति स्वेता वासनिक पति संजय वासनिक 34 वर्ष निवासी जनता कालोनी गुढिय़ारी ने शिकायत दर्ज कराया

कि कल शाम करीब 7.15 बजे आरोपी धीरज रहाटे निवासी जनता कालोनी गुढिय़ारी प्रार्थीया के घर के सामने खड़े होकर गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर आरोपी ने उल्टे प्रार्थीया के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

5 ) रायपुर : 10 पाव शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रायपुर  : अवैध रूप से शराब रखकर बेचने का प्रयास कर रहा एक युवक कल गोलबाजार थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी के कब्जे से 10 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कल रात पुराना बस स्टैण्ड के पास दबिश दिया गया।

यहां से आरोपी युवक गेमेन्द्र पिता रामभरोसा 19 वर्ष निवासी ग्राम खपरीडीह-तिल्दा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 10 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

 यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=JIsket1awts&t=6s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button