एक ही क्लिक में पढ़ें 25 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार

01 छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं। अभी सिर्फ आसपास काम कर रहे मजदूरों का रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 7 घायलों को रायपुर लाया गया था जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है।
02 कोल स्कैम,निलंबित आईएएसरानू साहू का भाई हिरासत में
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में EOW की टीम ने निलंबित IAS रानू साहू के भाई को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि EOW के अफसरों ने पीयूष को घर से भागते वक्त दौड़ाकर पकड़ा है। इस दौरान EOW की करीब 7-8 लोगों की टीम मौजूद थी।
03 गोलीबारी में कई माओवादियों के घायल होने की खबर
सुकमा जिले में कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाके में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में कई नक्सली घायल हुए हैं। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
04 आज रायपुर-बस्तर समेत 4 संभागों में बारिश के आसार
आज से नौतपा शुरू हो गया है। 25 मई से 2 जून तक 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे हीट वेव जैसी स्थिति नहीं रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।
05 भूपेश बोले-काल की अदालत में षड्यंत्र का होगा पर्दाफाश
झीरम कांड की बरसी पर शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर इस मामले की जांच रोकने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर के राजीव भवन में शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
06 भूपेश बोले-सीजी में एक भी रोहिंग्या मुसलमान ढूंढ़कर दिखाएं
छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमान और झीरम घाटी जांच को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार कर कहा है कि भाजपा रोहिंग्या मुसलमानों की बड़ी चर्चा करती थी। अब उनकी ही सरकार है, खोज लें कहां हैं रोहिंग्या मुसलमान।
07 बालोद में लीज रेत खदान को बंद कराने पहुंचे ग्रामीण
बालोद जिले में शासन द्वारा लीज में दी गई रेत खदान को बंद करने की मांग को लेकर ग्राम सलोनी के लगभग 300 ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण खनिज शाखा के सामने बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि खसरा नंबर 491 में पर जब रेत का खनन किया जाता है तो हमारे गांव में पेयजल संकट आता है और निस्तार की समस्या भी उत्पन्न होती है
08 कांग्रेस नेता जमीन दलाल अकबर खान जेल से गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने कांग्रेस नेता और जमीन दलाल अकबर खान को जेल प्रोडक्शन वारंट लेकर दोबारा गिरफ्तार किया है। अकबर के खिलाफ महिला ने अपने मकान पर अवैध कब्जा करने और धमकाने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की है।
09 कांस में पहली बार भारतीय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अनसुइया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनके परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इसके साथ ही वे कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
10 इस सीजन पावरप्ले में बोल्ट के नाम सबसे ज्यादा विकेट
इस सीजन पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। शुक्रवार को उन्होंने पावरप्ले में कुल 3 विकेट लिए। उन्होंने SRH के भुवनेश्वर कुमार के पीछे छोड़ा। भुवी इस सीजन पावरप्ले में 10 विकेट ले चुके हैं। उन्हें क्वालिफायर-2 में कोई सफलता नहीं मिली।