‘पुष्पा 2’ में क्या होगा खास? जानें इस बार किस किरदार में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा का सीक्वल पुष्पा द रूल अपने एलान के समय से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इस पैन इंडिया मूवी का धमाकेदार टीजर बीते दिन आउट हुआ, जिसमें अल्लू अर्जुन फ्लावर के बजाए फायर लुक में धमाल मचाते नजर आए। वहीं, अब इस फिल्म की कहानी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। टीजर की शुरुआत में नजर आया कि हर जगह पुष्पा की तलाश होती है। इतना ही नहीं वीडियो को देख साफ हो गया कि पुष्पा द रूल में अल्लू अर्जुन का अलग और डबल रोमांचित करने वाला किरदार देखने को मिलेगा। पहले पार्ट में पुष्पा ने शेखावत को धमकी दी थी कि शरीर पर वर्दी तो होगी लेकिन उसकी कोई नहीं सुनेगा ना उसकी इज्जत करेगा। वहीं, इसके दूसरे पार्ट में कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमें देखने को मिलेगा कि गांववालों का भला करने वाले पुष्पा को पुलिस के जरिए जेल में डाले जाने और फिर उस पर गोलियां बरसाए जाने पर खूब बवाल मचेगा। पूरा गांव पुलिस प्रशासन के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। पुष्पा के लिए मोर्चा खोला जाएगा और चारों तरफ दंगे होंगे। बता दें कि पुष्पा द रूल में भी अल्लू अर्जुन की रश्मिका मंदाना संग जोड़ी जमेगी। दूसरे पार्ट में श्रीवल्ली एक बच्चे की मां बनेंगी। इतना ही नहीं पुष्पा अपने दम पर एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर लेगा, जिसके बाद चारों ओर उसके नाम की तूती बोलेगी। वहीं जॉली रेड्डी जो पहले पार्ट में लगभग मौत के मुंह में पहुंच गया था, पूरी फुर्ती के साथ वापसी करेगा। इस मूवी में शीनू की पत्नी दक्षायनी उर्फ अनसुय्या भारद्वाज भी अपना दमखम दिखाएंगी।