1 लाख की सुपारी में बिक गया रिश्ता: पत्नी, जीजा और सास ने मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिल दहलाने वाला पारिवारिक हत्याकांड सामने आया है, जहाँ प्यार और शादी की कसमें महज़ दिखावा साबित हुईं। महज 1 लाख रुपये की सुपारी देकर एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली — और साथ दिया उसके जीजा और मां ने।
17 जुलाई की रात: चिकन, शराब और मौत का जाल
मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। 17 जुलाई की रात जीजा राजाबाबू खूंटे, अपने साढू साहिल पटेल को पार्टी का लालच देकर हिर्री माइंस के सुनसान इलाके में ले गया। चिकन और शराब की महफिल सजाई गई — लेकिन ये जश्न नहीं, मौत का जाल था। नशे में चूर साहिल को जीजा और उसके साथी ने पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से मार डाला।
प्यार से शुरू, नफरत पर खत्म
ग्राम तिफरा में रहने वाली वर्षा खूंटे (20) ने साहिल पटेल (25) से प्रेम विवाह किया था। लेकिन कुछ ही वर्षों में शादी बुरे दौर में पहुंच गई। साहिल शराब का आदी था और पत्नी से मारपीट करता था। परेशान वर्षा ने अपनी मां और जीजा संग मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई।
हत्या से पहले मिला एडवांस
पुलिस जांच में सामने आया है कि साहिल की हत्या के लिए वर्षा और उसकी मां ने राजाबाबू को 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी। 8 हजार रुपये एडवांस भी दिए गए। इसके बाद राजाबाबू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लानिंग को अंजाम दिया।
सुबूत बना शराब की बोतल
हत्या के बाद साहिल का नग्न शव भिलाई स्टील प्लांट के पास डोलोमाइट खदान में पड़ा मिला। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। मौके से मिली शराब की बोतलें पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनीं। CCTV फुटेज खंगालने पर तीन युवकों की शराब-चिकन खरीदते हुए तस्वीरें मिलीं।
मोबाइल लोकेशन से खुली साजिश की परतें
पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर के आरोपियों तक पहुंची। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल पत्थर, बाइक और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं।
SSP रजनेश सिंह का बयान
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया, जांच में यह एक पूर्व नियोजित हत्या निकली, जिसमें परिवार के ही तीन लोगों ने मिलकर युवक की जान ली। आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।