मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
आयुश विभाग का दल गांवों में भ्रमण कर वितरित कर है दवाई व गोलियां

खरगौन.(Fourth Eye News) कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुश विभाग द्वारा 42 दलों का गठन किया गया है, जो जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर वहां के नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औशधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है।
एक माह के वेतन के बाद सांसद ने 1 करोड़ की राशि राहत कोष के लिए दी
जिला आयुश अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि सोमवार को जिले के 70 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औशधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। इस दौरान सोमवार को 6494 नागरिकों को होम्योपैथी औशधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां दी गई। जबकि 3927 नागरिकों को दवा तथा 182 नागरिकों को काढ़ा पिलाया गया।