प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भरता की ओर कदम, सोनकुंवर ध्रुव का घर अब पूरी तरह रोशन

रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से जिले में सौर ऊर्जा से घरों को रोशन किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। मेरेगांव की निवासी सोनकुंवर ध्रुव ने योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर पाँच किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। अब उनके घर की सारी बिजली इसी सौर ऊर्जा से प्राप्त हो रही है, जिससे बिजली बिल शून्य हो गया है।
सोनकुंवर ध्रुव ने बताया कि उनका घर बड़ा और संयुक्त परिवार होने की वजह से बिजली की खपत अधिक थी, जिससे भारी भरकम बिल आता था। योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया। इस सिस्टम की कुल लागत ₹2,97,000 थी, जिसमें से ₹78,000 की सब्सिडी सीधे उनके खाते में मिली। अब उनके घर में हर महीने बिजली पर खर्च पूरी तरह समाप्त हो गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि अब वे सिर्फ उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि उत्पादक भी बन चुकी हैं, और अतिरिक्त बिजली की सप्लाई कर रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस योजना का लाभ लें, सौर ऊर्जा को अपनाकर बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को उनके घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। योजना के तहत प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। इससे बिजली का खर्च घटने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं और नवीनीकृत ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इच्छुक उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए pmsuryaghar.gov.in पोर्टल या पीएम सूर्यघर ऐप के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।