संपत्ति कर जमा कराने के लिए आम लोगों को मिली राहत, 31 मई तक बढ़ाई गई तिथी

रायपुर, देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में कारोबार ठप है, नौकरियां जा रही हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति कर जमा करने को लेकर एक अच्छी पहल की है. छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के तहत संपत्ति कर एवं विवरणी जमा करने के लिए लोगों को एक बार फिर से विशेष छूट देते हुए जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मई कर दिया है।
पूर्व में संपत्ति कर एवं विवरणी जमा करने की तिथि 15 मई 2020 निर्धारित की गई थी। राज्य शासन ने इसे अब 31 मई 2020 तक बढ़ा दिया है। नागरिक अब संपत्ति कर और विवरणी 31 मई तक जमा कर सकेंगे।
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि संपत्ति कर जमा करने आने वाले नागरिकों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए नगरीय निकाय के कर्मचारी घर-घर जाकर कर की वसूली करेंगे तथा नागरिकोें को ऑनलाईन भुगतान हेतु प्रेरित भी करेंगे। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 60 मामले सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह प्रदेश में लॉकडाउन है. और फिलहाल काम धंधे बंद हैं. श्रमिकों के पास भी फिलहाल काम नहीं हैं. ऐसे में सरकार के इस कदम को अच्छा कहा जा सकता है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।