गणतंत्र दिवस 2026: कदमताल से झांकियों तक, परेड ग्राउंड में दिखा छत्तीसगढ़ का शौर्य और विकास

रायपुर। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड देशभक्ति, अनुशासन और विकास की झलक से सराबोर नजर आया। समारोह में सुरक्षाबलों की 17 टुकड़ियों ने कदम से कदम मिलाकर भव्य मार्चपास्ट किया। राज्यपाल रमेन डेका ने परेड की सलामी ली और परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया। परेड की कमान परीविक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी अदित्य कुमार ने संभाली।
केन्द्रीय बलों में सशस्त्र सीमा बल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला पुरस्कार जीता, जबकि सीमा सुरक्षा बल को दूसरा और भारत तिब्बत सीमा पुलिस को तीसरा स्थान मिला। राज्य बलों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल महिला टुकड़ी प्रथम, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरुष द्वितीय और छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला तृतीय स्थान पर रही। वहीं जूनियर बल वर्ग में एनसीसी सीनियर विंग गर्ल्स ने पहला और एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयज ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
परेड को आकर्षक बनाने में विभिन्न बैंड और विशेष टुकड़ियों की भूमिका भी अहम रही। महिला बैगपाइपर बैंड का नेतृत्व करने वाली महिला आरक्षक सोनबती ठाकुर को प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुलिस बैंड प्लाटून से लिलेश कुमार को द्वितीय, पुलिस अश्वारोही दल से अनिल कुमार यादव को तृतीय तथा पुलिस श्वान दल से राज कपूर को चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह में 16 विभागों की झांकियों ने प्रदेश की संस्कृति, योजनाओं और भविष्य की परिकल्पना को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। उद्योग विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला। कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की झांकी में पीएम आशा, पीएम किसान, खाद्य तेल मिशन और वाटरशेड योजनाओं को दर्शाया गया। खाद्य विभाग ने ग्रेन एटीएम, ग्रामोद्योग विभाग ने अंजोर विजन 2047 और जेल विभाग ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह के जीवन प्रसंग को प्रस्तुत किया।
नगरीय प्रशासन विभाग की झांकी में स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित शहरों की परिकल्पना दिखाई गई, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला स्वावलंबन और डिजिटल सेवाओं को प्रमुखता दी। पर्यटन विभाग की झांकी में प्रदेश की पांच शक्तिपीठ देवियों और ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ का संदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग ने गुणवत्ता प्रमाणीकरण और जनजातीय न्याय महाभियान को रेखांकित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने हर घर जल योजना को प्रस्तुत किया। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इको टूरिज्म को प्रदेश की नई पहचान के रूप में दिखाया।
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की झांकी में नवा रायपुर में बन रहे एआई आधारित सेज डाटा सेंटर और सेमीकंडक्टर प्लांट को प्रदर्शित किया गया, जिससे छत्तीसगढ़ की आईटी सेक्टर में मजबूत उपस्थिति सामने आई। श्रम विभाग, सहकारिता विभाग और शिक्षा विभाग की झांकियों ने कल्याणकारी योजनाओं और आधुनिक शिक्षा प्रणाली की झलक दिखाई।
झांकी प्रतियोगिता में ग्रामोद्योग विभाग को पहला, जेल विभाग को दूसरा और स्कूल शिक्षा विभाग को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।




