छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
लोकभवन में गणतंत्र का उत्सव: राज्यपाल रमेन डेका ने फहराया तिरंगा, बच्चों में बांटी खुशियां

रायपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकभवन में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। राज्यपाल रमेन डेका ने सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने लोकभवन सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। समारोह में बच्चों के चेहरे पर खास मुस्कान नजर आई, जब राज्यपाल ने उन्हें चॉकलेट बांटी। कार्यक्रम में लोकभवन सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद रहे, जिससे आयोजन पारिवारिक और उत्साहपूर्ण बन गया।




