छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
आवासीय विद्यालय को मिले पांच कंप्यूटर, छात्राओं की डिजिटल पढ़ाई को मिलेगी नई रफ्तार

सरगुजा जिले के प्रवास के दौरान राज्यपाल द्वारा निरीक्षण किए गए आवासीय विद्यालय को डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करने के बाद विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को पांच नए कंप्यूटर प्रदान किए गए।
इन कंप्यूटरों से छात्राओं की पढ़ाई में गुणवत्ता आएगी और वे आधुनिक डिजिटल शिक्षा से और अधिक मजबूती से जुड़ सकेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, विद्यालय की अधीक्षिका अनुराधा सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।




