Uncategorized
सीरीज पर कब्जा जमाने महज 5 विकेट की जरुरत, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर बनाए 140 रन

दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया चौथे दिन ही मैच को खत्म कर सकती है।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रन का टारगेट मिला, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं, चौथे दिन उन्हें जीत के लिए कुल 400 रन बनाने हैं, वही टीम इंडिया को मैच और सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 5 विकेट की जरूरत है, जो उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं लग रहा है। चिन रवींद्र फिलहाल 23 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं, टीम इंडिया को भारतीय मूल के इस बल्लेबाज को हर हाल में आउट करना होगा क्योंकि वो डिफेंसिव गेम खेलने में माहिर है और कानपुर टेस्ट को इसी खिलाड़ी ने अपनी संयम भरी पारी की बदौलत ड्रॉ कराया था। रचिन के साथ हेनरी निकोलस भी नॉट आउट हैं और 86 गेंदों में 36 रन बना लिए है।