छत्तीसगढ़
अनियंत्रित होकर यात्री बस पेड़ से टकराई, 4 यात्री हुए घायल
प्रयागराज से बिलासपुर आ रही बस बुधवार तड़के हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में बस में बैठे हुए 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. इनके इलाज के बाद बस को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज से बिलासपुर के लिए राजधानी ट्रैवल्स रोजाना चलती है. मंगलवार की रात बस प्रयागराज से बिलासपुर के लिए निकली थी. इसी दौरान तड़के 5:30 बजे कोटा क्षेत्र के केन्दा घाटी के पास ड्राइवर की आंख लग गई और बस अनियंत्रित होकर घाटी से लगी पेड़ के पास टकरा गई.
हादसे में बस में बैठे 25 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस घटना में चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें डायल 112 की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।