बदलाव की मिसाल बने राजस्व मंत्री वर्मा, झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश

रायपुर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सुबह एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जब छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने खुद झाड़ू उठाकर दलदल शिवनी, रायपुर के खेल मैदान और मिलन चौक परिसर में सफाई की। मंत्री वर्मा ने मैदान की गंदगी साफ कर लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया और प्रेरित किया कि स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति अपने घर, गली और मोहल्ले की सफाई को प्राथमिकता देगा, तभी स्वच्छ भारत का सपना हकीकत में बदलेगा। इस अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा वर्ग और स्वयंसेवी संगठन शामिल हुए। सभी ने मिलकर सामूहिक सफाई अभियान में भाग लिया और मंत्री वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ ली।
इस पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नेतृत्व केवल शब्दों से नहीं, कर्मों से भी होता है।




