छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नान घोटाले की एसआईटी जांच पर कौशिक ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका

बिलासपुर.
- बहुचर्चिच नान घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है, जिस पर शुक्रवार को चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी.
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नान घोटाले में भूपेश बघेल सरकार के एसआईटी जांच को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि एसआईटी जांच के माध्यम से गलत व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
- गौरतलब है कि प्रदेश की सत्ता में काबिज होते ही कांग्रेस सरकार ने अंतागढ़ टेप कांड के साथ नान घोटाले की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया था.
- इसे जहां विपक्षी में बैठी भाजपा बदले की कार्रवाई बता रही है, तो वहीं मुख्यमंत्री बघेल निष्पक्ष जांच का हवाला दे रहे हैं. ऐसे में इस हाई प्रोफाइल मामले में हाई कोर्ट के फैसले की ओर सबकी निगाहें लगी हुई है.
https://www.youtube.com/watch?v=cZw8xQ0p7NA