छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

बरसात में सड़कें रहें दुरुस्त, दिसंबर तक गड्ढामुक्त करने का अल्टीमेटम – उप मुख्यमंत्री साव ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

रायपुर। नवा रायपुर में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने बरसात के मौसम में सड़कों और पुल-पुलियों की हालत पर गहरी चिंता जताई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से राज्यभर में हो रही मरम्मत की स्थिति की रिपोर्ट ली और साफ कहा कि दिसंबर तक सारी सड़कें और पुल-पुलियां गड्ढामुक्त करनी ही होंगी।

साव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परफॉर्मेंस गारंटी के तहत सड़क मरम्मत की निगरानी गंभीरता से करें और जहां जरूरत हो, तुरंत दुरुस्त करें। उन्होंने चेताया कि शासन के आदेशों की अवहेलना पर कोई ढिलाई नहीं होगी और नियमों के तहत सख्त कार्रवाई तय है।

बैठक में बारिश के दौरान रास्ते बंद होने या हादसे रोकने के लिए निगरानी और एहतियाती उपायों की योजना पर भी चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात में खराब सड़कें न केवल यातायात में बाधा डालती हैं बल्कि जानमाल का खतरा भी बढ़ाती हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गड्ढे भरने जैसी “अस्थायी लीपापोती” से बचें और टिकाऊ मरम्मत सुनिश्चित करें।

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित विकास कार्यों की डीपीआर तुरंत भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कामों की प्रशासकीय मंजूरी मिल चुकी है, उन्हें बिना देरी शुरू करें। इस साल विभाग 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्माण कार्य करेगा और हर काम में गुणवत्ता और समयबद्धता पहली शर्त होगी। उन्होंने अफसरों से कहा कि ठेकेदारों से भी ठोस जवाबदेही लें और नियमों के मुताबिक तय समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराएं।

उन्होंने नई सड़कों के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाने और हर परियोजना की प्रगति की नियमित समीक्षा करने को भी कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button