दुर्ग
दुर्ग में महिला अधिकारी के साथ लूटपाट, अपराध दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महिला लूट की घटना सामने आई है। लूट का ये अपराध राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निज निवास के आस-पास ही घटी है। ताम्रध्वज साहू के घर से करीब 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दुर्ग की पुलगांव पुलिस मामले में जांच कर रही है। महिला अधिकारी ने मामले की लिखित शिकायत पुलगांव थाने में दर्ज कराई है।