खेल

दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा रोमारियो शेफर्ड का कहर, बना डाले एक ओवर में इतने रन

खेल । आईपीएल के 17वें सीजन के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया। 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, दिल्ली को जीत के लिए 235 रनों का टारगेट मिला था । जिसका पीछा करते हुए दिल्ली आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच गवांए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों में चौथी हार रही, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जिता पाए लगातार विकेट्स गिरने से रिक्वायर्ड रनरेट भी बढ़ता चला गया, जिससे दिल्ली का काम मुश्किल हो गया। स्टब्स ने अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए। ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी 66 रनों की पारी खेली। मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहद कसी गेंदबाजी की। बुमराह ने 22 रन देकर दो विकेट लिए हालांकि गेराल्ड कोएत्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे, और उन्हें चार सफलताएं हासिल हुईं।

वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 39 रन बनाए । शेफर्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और चार सिक्स लगाया, पारी के आखिरी ओवर में शेफर्ड ने एनरिक नॉर्किया की गेंदों पर कुल 32 रन ठोक डाले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button