सपनों की छत: गरीब परिवार ने सरकारी योजनाओं से पाया पक्का और सुरक्षित घर

सरगुजा । जिले के लखनपुर ब्लॉक के निम्हा गाँव में रहने वाले घासी राम का जीवन पहले संघर्षों और अभावों में बीतता था। खेती-बाड़ी और दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर परिवार के लिए पक्के घर का सपना वर्षों तक अधूरा ही रहा।
वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें घर बनवाने का अवसर मिला। योजना के तहत मिली राशि और अपनी मेहनत से घासी राम ने अपने परिवार के लिए मजबूत, सुरक्षित और सुंदर पक्के मकान का निर्माण किया। अब बरसात के दिनों में छत की चिंता खत्म हो गई है और परिवार आत्मनिर्भर जीवन जी रहा है।
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्राप्त शौचालय ने परिवार की स्वच्छता और सम्मान बढ़ाया है। उज्ज्वला योजना से मिली गैस कनेक्शन ने रसोई को धुएं से मुक्त कर स्वास्थ्य में सुधार किया। सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन ने घर को रोशन कर दिया।
इन योजनाओं के संयोजन ने न केवल जीवन स्तर सुधारने में मदद की, बल्कि बच्चों और परिवार के लिए आत्मसम्मान भी सुनिश्चित किया। घासी राम ने कहा, “अब हमारे बच्चों के सिर पर पक्की छत है, और हमारा जीवन सुरक्षित और सम्मानजनक हो गया है।”
यह कहानी ग्रामीण भारत में सरकारी योजनाओं के प्रभाव और गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव का जीवंत उदाहरण है।




