सुकमा
97 लाख रुपए के इनामी नक्सली की मौत, लंबे समय से था बीमार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इनामी नक्सली की मौत होने की खबर सामने आई है। खबर है कि सेंट्रल कमेटी मेंबर अक्किराजु हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण उर्फ आरके का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आरके का निधन बुधवार को किडनी फेल होने के चलते हुआ और 14 अक्टूबर को दाह संस्कार किया गया। इस संबंध में माओवादियों के सेंट्रल कमेटी प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरके भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी की केंद्रीय समिति के सदस्य और प्रतिबंधित संगठन की आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति के प्रभारी थे। पार्टी के एक प्रमुख विचारक आरके के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई मामले लंबित थे और उन पर 97 लाख रुपए का इनाम था।