बॉलीवुडदेश

Runway 34: Ajay Devgan की ये फिल्म पैसा वसूल है movie Review 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही ऐसी कोई फिल्म पहले बनी हो, जिसमें लैंडिंग के वक्त मौसम खराब होने की वजह से पायलट को किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । इसके बारे में बताया गया हो । लेकिन अजय देवगन की ‘रनवे 34’ दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ साथ सोचने पर मजबूर भी कर देती है ।

सच्ची घटना पर आधारित, इस मूवी से अजय देवगन शायद बतौर डायरेक्टर अपनी पहली हिट फिल्म देने जा रहे हैं ।  इस मूवी को देखकर ये लगता है, कि ये फिल्म उनका सपना पूरा करने वाली है, जो यू मी और हम और  शिवाय से पूरा नहीं हो पाया था ।

इस मूवी की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, कुछ साल पहले घटी ये घटना एक बड़ी विमान दुर्घटना के साथ जुड़ी हुई है, जो होते होते रह गई । एक बार दोहा से कोचीन आ रही फ्लाइट को मौसम खराब होने के चलते पायलट ने त्रिवेंद्रम में उतारने का तय किया, लेकिन वहां भी अचानक से मौसम खराब हो गया, और विजिबिलिटी जरूरत से ज्यादा कम हो चुकी थी । इसीबीच प्लेन का ईंधन भी खत्म हो जाता है ।

तब किसी तरह पायलट ने जान पर खेलकर उसे उतारा, लेकिन इस पूरी घटना के बाद, पायलट और को पायलट को शाबाशी मिलने के बजाय, एक उच्च स्तरीय जांच में घसीट लिया गया । इस फिल्म में यही दिखाया गया है ।

अभिनय में भी अजय और अमिताभ का तो कोई सानी ही नहीं है, लेकिन रकुल प्रीत ने भी इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है । एक बड़ा काम, जो  अजय के डायरेक्शन में ये देखने को मिला है, वो ये है कि इस फिल्म में कोई भी किरदार या सीन फालतू नहीं डाला गया है । फैमिली है, लेकिन उससे जुड़े इमोशंस या सीन्स मूवी की गति को नहीं रोकते हैं ।

कुल मिलाकर आपको ये फिल्म पैसा वसूल लगेगी । और निश्चित तौर पर आप सिनेमा घर से जब निकलेंगे, तब आपको यही लगेगा, कि इस फिल्म में कुछ नया दिखाया गया है । तो आप भी अगर ये फिल्म देख चुके हैं, तो इस बारे में क्या राय है, नीचे कमेंट कर जरूर बताएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button