
रायपुर : राजधानी पुलिस ने कल शाम एक बार फिर से सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराबखोरी करने वाले मदिराप्रेमियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाही की। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 27 मदिरा प्रेमियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना कोतवाली में अभियान के तहत आरोपी यश गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 19 साल निवासी क्रिस्टल माल के पीछे शंकरनगर सिविल लाईन को सप्रे स्कुल मैदान में, आरोपी शिशुपाल सिक्का पिता फ कीरा सिक्का उम्र 50 साल निवासी पेंशनबाडा को महिला पालिटेनिक के सामने बैरनबाजार में,
शराबखोरी करने वाले मदिराप्रेमियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाही की
आरोपी मुकेश सोनी पिता नीराकर सोनी उम्र 42 साल निवासी अरविंद नगर पेंशनबाडा को न्यू पेंशनबाडा में खुलेआम शराबखोरी करते हुए पकड़ा गया। इ सी तरह सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाकर आरोपी मोह.अली पिता सरीफ मोह.उम्र 21 साल निवासी स्मृतिनगर भिलाई दुर्ग को कटोरतालाब में, आरोपी कन्हैया जगत पिता गोवर्धन जगत उम्र 28 साल निवासी रावण पुतला के पास राजेंद्रनगर को कटोरातलाब में, आरोपी अजय कुमार साहु पिता चंदन साहु उम्र 21 साल निवासी पावर हाउस भिलाई दुर्ग को कटोरातलाब में शराबखोरी करते हुए पकड़ा गया है।
सिविल लाईन थाना पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाया
इसी तरह गोलबाजार थाना पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाकर आरोपी गुरूविंदर सिंग पिता स्व.सरदार गोपाल सिंग उम्र 38 साल निवासी फेस 2 कबीरनगर, आरोपी अशोक कुमार सोनवानी पिता हीरा सिंग सोनवानी उम्र 34 साल निवासी टिकरापारा को पकड़ा है। थाना टिकरापारा पुलिस ने आरोपी गोविंदा साहु पिता स्व.मन्नुलाल साहु उम्र 27 साल निवासी मोतीनगर, आरोपी विजय साहु पिता पुनाराम साहु उम्र 22 साल निवासी अयोध्या नगर, आरोपी गोविंद निषाद पिता रोहित निषाद उम्र 28 साल निवासी शिवनगर, आरोपी मुकेश पिता ज्ञान सिंग उम्र 34 साल निवासी टिकरापारा, आरोपी सत्य नारायण पिता नंदलाल साहु उम्र 23 साल निवासी मोतीनगर को गोकुलनगर में शराबखोरी करते हुए पकड़ा है।
हीरा सिंग सोनवानी उम्र 34 साल निवासी टिकरापारा को पकड़ा है
थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी विनोद मिंज पिता किशन मिंज उम्र 42 साल निवासी गंजपारा को भाठागांव शराबदुकान के पास खुलेआम शराबखोरी करते हुए पकड़ा है। इसी तरह आजाद चौक थाना पुलिस ने अपने इलाके में आरोपी नागेश्वर वासुदेव पिता धरम वासुदेव उम्र 35 साल निवासी रामकुण्ड आजाद चौक को आश्रम तिराहा के पास से पकड़ा। मौदहापारा थाना पुलिस ने आरोपी राजहर्ष वर्मा पिता लखनलाल उम्र 45 साल निवासी राजातलाब, आरोपी अब्दुल करीम पिता अब्दुल खुमान उम्र 45 साल निवासी संजयनगर टिकरापारा को शहीद स्मारक भवन के पास से पकड़ा।
रामकुण्ड आजाद चौक को आश्रम तिराहा के पास से पकड़ा
सरस्वती नगर थाना पुलिस ने अपने इलाके से एक, थाना आमानाका पुलिस ने एक तथा पंडरी थाना पुलिस ने अपने इलाके में अभियान चलाकर चार लोगों को, उरला थाना पुलिस ने अपने इलाके से 1 आरोपी को, गंज थाना पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में एक आरोपी को तथा तेलीबांधा थाना पुलिस ने भी अपने इलाके में अभियान चलाकर मदिरा प्रेमियों की धरपकड़ की है। इसी तरह कुल 27 मदिराप्रेमियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।