
रायपुर
तेलीबांधा स्थित एक निजी होटल में नेक-2019 द्वारा फैशन मीट का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें 23 जून को रनवे कॉम्पीटिशन का फाईनल राऊंड होगा। जिसमें होस्ट अमन वर्मा और जज स्टार टीवी के अभिषेक वर्मा , स्वरस्वती धनेश्वर व दीपा मेश्राम होंगे।
केआरडी संस्था के संयोजक पुष्पा चौधरी ने बताया कि 23 जून को रनवे कॉम्पीटिशन का फाईनल राऊंड है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहे है। जिसमें मॉडल, डिजाईनर भी शामिल है। फाईनल राऊंड में 10 प्रतिभागी का चयन किया जाएगा, जिसके बाद जीते हुए प्रतिभागी हैदाराबाद जाएंगे। जिसका पूरी खर्चा हमारी संस्था द्वारा किया जाएगा।
हैदाराबाद में इन जीते हुए प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा। वहीं दीपा मेश्राम ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नेक-2019 में अधिक से अधिक लोग भाग ले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंं।