राजस्व निरीक्षक परीक्षा को लेकर विधानसभा में गरमाया माहौल, भूपेश बघेल ने उठाए सवाल — CBI जांच की मांग
जनवरी 2024 में हुई राजस्व निरीक्षक परीक्षा को लेकर भूपेश बघेल ने विधानसभा में सरकार से पूछा सवाल — "क्या मंत्री CBI जांच कराएंगे?" जानें पूरा मामला

रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान जनवरी 2024 में आयोजित राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा को लेकर जबरदस्त बहस हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया और CBI से जांच कराने की मांग की। जनवरी में परीक्षा, फरवरी में परिणाम — फिर पिछली सरकार पर आरोप क्यों? – पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, “जनवरी 2024 में परीक्षा आयोजित हुई और फरवरी में रिजल्ट आया, यह सब वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुआ। फिर पिछली सरकार को दोष देना कहां तक उचित है?” उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जवाबदेही से बचने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।
गृह विभाग, ACB और EOW की भूमिका पर उठे सवाल
भूपेश बघेल ने यह भी सवाल उठाया कि जब परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई, तब गृह विभाग, आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) — जो मुख्यमंत्री के अधीन आते हैं — ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया?
उन्होंने कहा, “इस पूरे मामले में दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अगर सरकार को अपनी पारदर्शिता पर भरोसा है, तो क्यों नहीं इस मामले को CBI को सौंप देती?”
CBI जांच के के बाद हंगामा
पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सीधे सवाल किया कि “क्या मंत्री सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं?” इस पर सदन में कुछ देर के लिए तीखी बहस छिड़ गई और विपक्ष ने सरकार से स्पष्ट उत्तर की मांग की। सरकार की ओर से दिए गए जवाब को विपक्ष ने आरोप लगाया कि जब सबकुछ आपकी सरकार में हुआ तो इसका दोष पूर्व की सरकार पर क्यों दिया जा रहा है । वहीं विपक्ष की सीबीआई जांच के सवाल पर सरकार के मंत्री विधायकों ने कहा कि क्या कांग्रेस के विधायकों को सीबीआई जांच पर विश्वास है ?