मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी।मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।पुलिस ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की आमदी बस स्टैण्ड के पास 02 व्यक्ति मोटर सायकल बिकी करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है , इस सूचना पर आमदी बस स्टैण्ड जाकर आरोपियों को घेराबंदी का पकड़ा गया , जिन्होने ने अपना नाम 01. तुषार उफ पुसु साहू पिता टिकेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष 02. भूपेन्द्र उर्फ भूपू साहू पिता होमन साहू उम्र 22 वर्ष निवासी आमदी का होना बताये ।
जिनसे बारीकी से पुछताछ करने पर बताये कि आज से करीबन 01 माह पूर्व दोनो अपने प्लेटिना मोटर सायबर क . सीजी 05 एजे 8461 से ग्राम गुरूर गये थे वापस आते समय ग्राम दियाबाती ( गुरूर , जिला बालोद ) के पास खड़ी एक काले रंग की बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताये । आरोपी के निशानदेही से 01 काले रंग की बिना नंबर की पैशन प्रो मोटर सायकल जुमला कीमती 65,000 / – रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 प्लेटिना मोटर सायकल कीमती 50,000 / – रूपये जुमला कीमती 1,15,000 / – रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर थाना अर्जुनी में धारा 41 ( 1 + 4 ) दप्रस 379 , 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेयी , उप निरीक्षक सुखचैन नायक एवं सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश बंजारे , सउनि अनिल यदु प्र.आर. देवेन्द्र राजपूत , आर . कमल जोशी , धीरज डड़सेना , कृष्ण कन्हैया पाटिल , आनंद कटकवार , सितलेश पटेल की , सराहनीय भूमिका रही है ।